Utter Pardesh News : परमार्थ सेवा ट्रस्ट की एक और नई पहल, संकटमोचक फायर फाइटर्स को राखी बांधकर रक्षा करने का वचन

0
66
Another new initiative of Paramartha Seva Trust, pledge to protect the rescuers by tying Rakhi to the fire fighters
(Utter Pardesh News) गाजियाबाद। कोतवाली घंटाघर स्थित संकटमोचक फायर फाइटरो को रक्षा सूत्र बांधकर समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहने वाली परमार्थ सेवा ट्रस्ट ने एक और नई पहल करके एक नया संदेश दिया है। संस्था के इस कार्य की सामाजिक लोगों ने प्रशंसा भी की है। वीके अग्रवाल ने बताया कि अति संकट के समय जान व माल की रक्षा करने के लिए बगैर समय लगाए प्रकट होने वाले देवदूत समान फायर ब्रिगेड विभाग के जांबाज जवानों का अभिनंदन करने के साथ ही महिला शक्तियां ने राखी बांधकर कहा कि भाई आपको थैंक्यू। थैंक्यू इसलिए कि जब आग लगने पर सभी लोग भाग जाते हैं तब आप ही हो जो लोगों का जीवन बचाने का काम करते हो।

महिला शक्तियों ने सभी फायरफाइटर एवं अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्षा करने का वचन लिया

बता दें कि जब किसी परिवार या औद्योगिक इकाइयों में किसी कारण से अग्निकांड की घटना हो जाती है तो वहां सभी को फायर ब्रिगेड के बहादुर सिपाहियों की याद आती है और जैसे ही इनको कॉल किया जाता है वैसे ही यह बगैर समय नष्ट किये अग्नि पर काबू करने के लिए घटना स्थल पर पहुंच जाते हैं। अपनी जान की बाजी लगाकर गृह स्वामी की जान व माल की रक्षा करते हैं, लेकिन समाज के इस महत्वपूर्ण विभाग को केवल संकट के समय याद करके लोग भूल जाते हैं। इसीलिए इनका जनता के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए इस रक्षाबंधन पर्व पर जीटी रोड स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परमार्थ सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी / विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति डॉ. बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि यह आयोजन रक्षाबंधन के दिन  जिसमें महिला शक्तियों ने सभी फायरफाइटर एवं अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्षा करने का वचन लिया। रक्षाबंधन एक अद्वितीय पर्व है। भाई-बहन के निष्कलंक स्नेह की मिसाल है।
भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होता है, और बहन अपने भाई की खुशियों की प्रार्थना करती है। यह रिश्ता स्नेह, समर्थन और सामंजस्यपूर्णता की मिसाल है। रक्षा सूत्र एक ऐसा धागा है जिसका आधार रक्षा का वचन है। बहन को किसी भी संकट से बचाने का विश्वास दिलाता भाई जब अपनी कलाई आगे बढ़ाकर राखी बंधवाता है, तो मन ही मन इस संकल्प को दोहराता है और धागे में ममता व स्नेह घोलती बहन जब भाई को टीका लगाकर राखी बांधती है तो मन ही मन अपने भाई की प्रसन्नता पर न्योछावर हो रही होती है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि वरिष्ठ समाज सेवी देवेंद्र हितकारी, डॉक्टर शीला रानी, वरिष्ठ समाज सेविका विनीता पाल, सुमन सिंह, अंजू चौधरी, किरण यादव, दीपक यादव, आकाश आदि उपस्थित थे।