(Utter Pardesh News) गाजियाबाद। सांसद अतुल गर्ग ने जनपद में पार्टी के सभी मंडल अध्यक्षों नई संसद में घुमाने का बीड़ा उठाया है। सत्र के दौरान मंडल अध्यक्ष नई संसद में जाकर वहां सभी गतिविधियों ये रूबरू होंगे, वहीं उसकी कैंटीन में ही अपने संसद के साथ भोजन भी करेंगे। ऐसा नहीं कि यह मंडल अध्यक्षों से तक ही सीमित रहेगी बल्कि अन्य कार्यकर्ताओं को भी इसका मौका दिया जाएगा, हालांकि अभी समय तय नहीं किया गया है पर जल्द ही इस पर निर्णय भी लिया जाएगा, जिसको लेकर लेकर मंडल अध्यक्षों में खुशी का माहौल भी दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि महानगर समेत करीब सैकड़ों कार्यकर्ता इस मौके का लाभ उठाएंगे और दिल्ली में जाकर अपने सांसद के साथ नई संसद को देख सकेंगे।
पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार इसको लेकर सांसद अतुल गर्ग ने मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के सामने पहले ही यह बात रख दी थी कि वह कार्यकर्ताओं को नई संसद के दर्शन जरूर कराएंगे और जिस कैंटीन के चर्चे होते हैं उसमें उन्हें आपने साथ भोजन भी कराएंगे, इसकी रूप रेखा संगठन और सांसद अतुल गर्ग द्वारा तय की जाएगी। वहीं इस दौरे में सबसे पहले मंडल अध्यक्षों को इसका लाभ मिलेगा फिर कार्यकर्ताओं की वरिष्टता के आधार पर उनका नाम आऐगा, जिसकों संगठन द्वारा तय किया जाऐगा। इस बात को लेकर मंडल अध्यक्षों में खुशी की लहर है। मंडल अध्यक्ष महिम गुप्ता और हरमीत बख्सी, अनिल शर्मा ने बताया कि यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि जिस संसद को हम टीवी पर देखते हैं, अखबारों में चर्चे सुनते हैं, उसको देखने का हमें सौभाग्य मिलेगा। हम सभी लोग इसको को लेकर काफी उत्सुक है।
यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर
यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान
यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को