(Utter Pardesh ) गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र के सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस की फाइलों में गुमशुदा दर्ज महिला की बेटी ने ढाई साल बाद गुमशुदगी का राज अपने पिता और चचेरे भाई समेत सात लोगोंं के खिलाफ अपहरण और आपराधिक साजिश में नामजद कराकर कर दिया। अब पुलिस ने मामले की नए सिरे से जांच करने में जुट गई है। पुलिस को दी तहरीर में बेटी ने यह भी कहा है कि उस समय यदि मैने जुबान खोली होती तो मेरा हश्र भी मां के जैसा कर देते, इसी डर से मैं ढाई साल तक चुप रही। मां के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए हिम्मत करके तहरीर दे रही हूं। बेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गुरूवार को पिता इंतजार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक ‌मिर्जापुर गांव निवासी इंतजार की पत्नी फिरदौस एक नवंबर 2021 की सुबह बेटी को घर के पास ही स्कूल छोड़ने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इंतजार ने अपना बचाव करने के लिए विजय नगर थाने में दो नवंबर को फिरदौस की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि जिस दिन फिरदौस अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए निकली थी, पीछे – पीछे इंतजार का भतीजा शादाब भी लग गया था। इंतजार और शादाब ने बाद में फिरदौस के किसी के साथ भागने की अफवाह उड़ा दी और गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। ले‌किन इंतजार और शादाब के बीच हुई बात फिजा ने सुन ली थी। वह डर के मारे चुप रही। ढाई साल तक पूरी बात सीने में दफन रखने के बाद फिजा ने बुधवार शाम को पुलिस को दी तहरीर में पूरी बात खुल कर बता दी।

फिजा ने पिता इंतजार, चचेरे भाई शादाब के अलावा किराए पर हत्या करने वाले सोनू, परवेज, जेपी उर्फ अरशद, नौशाद और सलीम को भी नामजद कराया है। पुलिस ने मामले में मृतका के पति इंतजार, शादाब और परवेज को गिरफ्तार कर लिया है। इंतजार ने बताया कि फिरदौस ने उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज करा दिए थे, जिससे परेशान होकर शादाब के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। शादाब ने अपने दोस्तों से हत्या सौदा किया था। उन्होंने इस काम के पांच लाख रुपए मांगे थे। चार लाख रूपए एडवांस लिए थे। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने फिरदौस का शव गौतमबुद्धनगर के रबुपुरा थानाक्षेत्र में फेंक दिया था, पुलिस ने शव बरामद किया था लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को