Aaj Samaj (आज समाज), Uttarkashi Tunnel Collapse, देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं, लेकिन मलबा हटाना चुनौती बन गया है। रविवार तड़के करीब चार बजे ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर स्थित इस सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद से अंदर करीब 40 मजदूर फंसे हैं। बताया जा रहा है कि साढ़े चार किलोमीटर लंबी सुरंग का 150 मीटर लंबा हिस्सा ढहा है। बचाव में जुटे अधिकारियों के अनुसार श्रमिकों से संपर्क हो रहा है और उन तक अब भोजन-व पानी पहुंचाया जा रहा है।

  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के ढहा था टनल का हिस्सा

फंसे लोगों से संचार स्थापित

उत्तरकाशी के सर्किल आफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि अंदर फंसे लोगों से संचार स्थापित किया जा चुका है और वे सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि हमने उन्हें आॅक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है। प्रशांत के अनुसार बचावकर्मी सुरंग के अंदर लगभग 15 मीटर तक गए हैं और लगभग 35 मीटर अभी भी तय करना बाकी है। हम सुरंग के अंदर जाने के लिए बगल में अपना रास्ता बना रहे हैं।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी दुर्गेश राठौड़ी…

राज्य आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी दुर्गेश राठौड़ी ने बताया है कि लगभग 40 से 45 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा फंसे हुए श्रमिकों को एक ट्यूब के माध्यम से आॅक्सीजन भेजी जा रही है। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। मशीनें लगातार मलबा हटा रही हैं।

प्रांतीय रक्षक दल के जवान रणवीर सिंह चौहान…

प्रांतीय रक्षक दल के जवान रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि बहुत तेजी से काम चल रहा है और हर कोई बहुत मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा, रविवार को हम दुखी थे क्योंकि हम फंसे हुए लोगों से बात नहीं कर पा रहे थे, लेकिन फिर हम उनसे बात करने में कामयाब रहे। उत्तरकाशी के आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि रेस्क्यू आॅपरेशन रात भर जारी रहा। एसडीआरएफ मीडिया प्रभारी ललिता नेगी ने कहा, हमारा बचाव अभियान युद्ध स्तर पर है। सीमा सड़क संगठन और आईटीबीपी की टीमें भी बचाव में जुटी हैं।

श्रमिकों से सपंर्क सुखद समचार है : सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि यह सुरंग निमार्णाधीन थी जो लगभग 4.5 किलोमीटर लंबी होनी थी, जिसमें से मात्र 400 मीटर ही तोड़े जाने के लिए बाकी था। अचानक बीच में मलबा गिरने की वजह से 40 मजदूर सुरंग के अंदर फंस गए हैं। बचाव का काम तेजी से हो रहा है। रात को उनसे संपर्क भी स्थापित हो गया था। सुरंग के अंदर आॅक्सीजन, पानी और खाद्य सामग्री भेजी जा रही है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook