Uttarakhand Weather: केदारनाथ और बद्रीनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी

0
275
Uttarakhand Weather केदारनाथ और बद्रीनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी
Uttarakhand Weather : केदारनाथ और बद्रीनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी

Season First Snowfall, (आज समाज), देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में है, लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में अभी यह अपना तेवर दिखाएगा। पहले ही बारिश ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचाई हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का आॅरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

  • केदारनाथ पैदल यात्रा रोकनी पड़ी

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार आज हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहां तेज गर्जना के साथ भारी से भारी बारिश होने की भी संभावना है। अधिकारियों ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा है कि वे संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी है। बारिश के चलते आज सुबह 8.30 बजे से केदारनाथ पैदल यात्रा सोनप्रयाग से ही रोकनी पड़ी है।