Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा स्थगित

0
223
Uttarakhand Weather Alert उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा स्थगित
Uttarakhand Weather Alert उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा स्थगित

Uttarakhand Chardham Yatra News, (आज समाज), देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते सड़कों पर मलबों गिरने के बाद चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम विभाग के जारी भारी बारिश के रेड अलर्ट के मद्देनजर एक दिन यानी आज के लिए यात्रा पर रोक लगाई है।

जो यात्री जहां हैं वहीं रहें : गढ़वाल आयुक्त

आपदा प्रबंधन विभाग ने आज किसी भी तरह की यात्रा से बचने की एडवाइजरी जारी की है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि यह फैसला तीर्थयात्रियों के जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया। उन्होंने कहा, जो यात्री जहां हैं वहीं रहें।

इन इलाकों के लिए जारी है बारिश का रेड अलर्ट

दरअसल, आज कुमाऊं मंडल के सभी छह जिलों के साथ ही गढ़वाल मंडल में रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते जहां लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है, वहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ने की आशंका है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि आज दिन बारिश के लिहाज से काफी संवेदनशील है। रेड अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों में लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने व सुरक्षित स्थलों पर रहने की अपील की है। सीएम धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन व आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को यूएसडीएमए के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जनपदों की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।