Heavy Rain In Uttarakhand, (आज समाज), देहरादून: उत्तराखंड में भी भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते आम जनजीवन बुरी तरह बाधित हो गया है। पहाड़ी दरकने व नदी के कटाव के चलते आज रुद्रप्रयाग में कई सड़कें बह गईं, जिससे यात्रियों व वाहन चालकों को  खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने इलाके के लोगों व यात्रियों को सोनप्रयाग मुख्य बाजार के पास अपनी आवाजाही सीमित करने की चेतावनी जारी की है। इसकी वजह यह है, क्योंकि नदी के कटाव और पहाड़ी दरकने के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है।

जानिए पुलिस ने पोस्ट कर क्या लिखा

पुलिस द्वारा की एक पोस्ट में लिखा गया है, यात्रा अपडेट–आपको सूचित किया जाता है कि बीती रात हुई भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग मुख्य बाजार से लगभग 1 किमी आगे नदी के कटाव व पहाड़ी दरकने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है। फिलहाल यहां कोई पैदल आवाजाही संभव नहीं है।

केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित करने के निर्देश

रुद्रप्रयाग पुलिस ने सोनप्रयाग से आगे मोटर मार्ग और पैदल मार्गों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रुद्रप्रयाग जिले के सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रहने व अपनी केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित करने के लिए भी अलर्ट किया है। अधिकारियों ने कहा है कि सोनप्रयाग से आगे मोटर मार्ग और पैदल मार्ग की स्थिति बिल्कुल सही नहीं है। सड़क ठीक होने और यात्रा सुचारू होने की जानकारी अलग से भेजी जाएगी।

फिलहाल चारधाम यात्रा स्थगित रखों यात्री : सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सरकार ने तीर्थयात्रियों से चारधाम यात्रा स्थगित करने का आग्रह किया है। सीएम का कहना है कि बीती रात पूरे प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जन-जीवन प्रभावित होने की खबरें हैं। बचाव दलों ने रात भर अभियान चलाकर कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उन्होंने कहा, मैं स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं और प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

हरिद्वार : छत गिरने से दो बच्चों की मौत, घायल

हरिद्वार में तेज बारिश के बाद बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी डेरा शांतरशाह में मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि परिवार सहित नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकलवाया और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंदाकिनी नदी का पानी बढ़ने से अफरातफरी

बुधवार देर रात अचानक मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई है। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए केदारनाथ के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड और सोनप्रयाग को खाली कराया जा रहा है। साथ ही तटवर्ती इलाकों को भी हाई अलर्ट जोन पर रख दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए गौरीकुंड और सोनप्रयाग को खाली कर दिया गया है। भीमबली से रुद्रप्रयाग तक के क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है।