Uttarakhand Rishikesh News: लड़ते हुए दुकान में घुसे सांड, बाल-बाल बचीं लड़कियां

0
272
Uttarakhand Rishikesh News लड़ते हुए दुकान में घुसे दो सांड, बाल-बाल बचीं लड़कियां
Uttarakhand Rishikesh News : लड़ते हुए दुकान में घुसे दो सांड, बाल-बाल बचीं लड़कियां

Bulls Entered Shop While Fighting, (आज समाज), देहरादून: उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक सांडो की लड़ाई की एक अजीब घटना सामने आई है। दरअसल यहां रामझूला इलाके में दो सांड लड़ते-लड़ते पास की एक दुकान में घुस गए और अंदर मौजूद दो लड़कियों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई।

घटना का वीडियो वायरल

घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दो आवारा सांडो की लड़ाई में दुकान में काम कर रही दो लड़कियों की जान मुश्किल में फंस गई। सांड लड़ते हुए आगे बढ़े जा रहे थे और आगे लड़कियां बचने के प्रयास में आगे बढ़ रही थीं। सांडों के धक्कों से दुकान पर रखें काफी सारे लेडिज बैग व पर्स लड़कियों के ऊपर गिर गए।

दुकानदार ने आखिर में डंडा मारकर सांड निकाले

लड़कियों ने अपनी जान बचाने के लिए टेबल पर चढ़ने का भी प्रयास किया, पर वो टेबल पर नहीं चढ़ सकीं। सांडों के पैरों के नीचे कूचलने से वे बाल-बाल बचीं। इस दौरान दुकानदार ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और सामान के ऊपर चढ़कर सांडों को डंडे से मारकर बाहर निकाला। इसके बाद लेडिज बैग व पर्स के बीच दबी लड़कियां दुकान से बाहर भागीं। वह बहुत डरी व सहमी थीं।

लोगों में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश

मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि गनीमत रही लड़कियों को ज्यादा चोट नहीं आई। घटना को लेकर लोगों में नगर पालिका के खिलाफ काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद नगर पालिका सड़कों से आवारा सांडों को हटाने के लिए तैयार नहीं है, जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान से भुगतना पड़ रहा है। नगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने का काम किया जा रहा है।

Uttarakhand Rishikesh News: Two bulls entered the shop while fighting, girls narrowly escaped