Uttarakhand News: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने पीएम मोदी से की मुलाकात

0
307
Uttarakhand News उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
Uttarakhand News : उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

Health Minister Dhan Singh Rawat Meets PM Modi, (आज समाज), नई दिल्ली: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार उनकी पीएम मोदी से यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी। धन सिंह रावत ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को बधाई दी।

प्रदेश की राजनीति में बढ़ी हलचल

धन सिंह रावत संगठन में मजबूत पकड़ रखते हैं और अचानक उनकी प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। उनके समर्थकों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी के साथ धन सिंह रावत की फोटो वायरल हो रही है जिसके बाद राजनीतिक पंडित और पत्रकारों के बीच भी चर्चा तेज हो गई है।

समर्थक एक दूसरे को कर रहे फोन

धन सिंह रावत के समर्थक एक दूसरे को फोन कर या फिर मंत्री के करीबियों से इस मुलाकात की वजह जान रहे हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि यह मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट ही थी। हालांकि राजनीतिक पंडित यह मानते हैं कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत इस मुलाकात से अपने प्रतिद्वंदियों को अपनी उपस्थिति का मजबूत संदेश देना चाह रहे हैं। धन सिंह रावत के कार्यालय से जब इस मुलाकात के संबंध में पूछा गया तो उनके द्वारा एक शिष्टाचार भेंट एवं तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देने की बात कही गई।