Badkhal Lake : घूमने- फिरने के शौकीन लोग जरूरी पढ़े ये ख़बर, दिल्ली से मात्र डेढ़ घंटे की दूरी पर मिलते हैं उत्तराखंड जैसे नजारे, जन्नत का मिलता है एहसास

0
207
दिल्ली से मात्र डेढ़ घंटे की दूरी पर मिलते हैं उत्तराखंड जैसे नजारे, जन्नत का मिलता है एहसास
दिल्ली से मात्र डेढ़ घंटे की दूरी पर मिलते हैं उत्तराखंड जैसे नजारे, जन्नत का मिलता है एहसास

Badkhal Lake, फरीदाबाद: भारत में घूमने- फिरने के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. इस शौक को पूरा करने के लिए जेब में अच्छा खासा पैसा होना भी जरूरी है. यही सोचकर काफी लोग अपना मन मासूस कर रह जाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो नई दिल्ली से महज डेढ़ घंटे की दूरी पर है. यहां के दिलकश नजारे पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. यहां आकर आपको ऐसा एहसास होगा जैसे आप किसी बेहतरीन हिल स्टेशन पर आ गए हैं. यह आकर आपको मिनी उत्तराखंड जैसा फील होगा.

हरियाणा के फरीदाबाद में हैं ये जगह

जिस जगह की बात हम कर रहे हैं वह हरियाणा के फरीदाबाद जिले में है. दिल्ली से यहां पर पहुंचने में आपको मात्र डेढ़ घंटे लगते हैं. यहां स्थित बड़खल झील काफी मशहूर है. मानव निर्मित ये झील पर्यटकों के मन को काफी भाती है. यह अरावली पर्वत की चोटियों के पास बसी हुई है. यहां के ठंडे पानी में स्विमिंग करना पर्यटकों को खूब भाता है. इससे थोड़ी दूर पास ही बड़खल गांव है, जिसकी खूबसूरती पर्यटकों के मन बस जाती है.

परसोन मंदिर

बड़खल झील के पास ही परसोन मंदिर स्थित है. बड़खल झील पहुंचने के बाद आपको इस मंदिर में पहुँचने में करीब 2 किलोमीटर लंबे पथरीले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. यह रास्ता उबड़- खाबड़ तो है लेकिन एक बार जब आप यहां पहुंच जाते हैं तो आपको रास्ते की थकान महसूस नहीं होगी. मंदिर के अलावा, यहां ट्रैकिंग का भी आनंद उठाया जा सकता है. आसपास के इलाके में भी आप घूम फिर के अच्छी तस्वीरें खींच सकते हैं. सुबह के टाइम की प्राकृतिक सुंदरता तो आपका आपका मन होने के लिए काफी है. ये चारों तरफ पहाड़ी से घिरा हुआ इलाका आपको काफी पसंद आ सकता है.