Uttarakhand government announces, free shroud of dead people from Covid: उत्तराखंड सरकार ने किया एलान, कोविड से मृत लोगों मुफ्त कफन देगी, भाजपा हमलावर

0
315

कोरोना की दूसरी वेव मेंभारत घिरा हुआ है। इस बीमारी से संक्रमित हुए लोग इससेठीक होने के लिए संघर्षकर रहे हैंतो वहीं जो कोरोना सेठीक हो गए हैंवह भी कुछ समस्याओं सेजूझ रहे हैं। एक ओर जहांबीमारी सेजंग जारी है वहीं दूसरी ओर विपक्ष के साथ ही राजनीतिक जंग चल रही है। पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस समय झारखंड सीएम ने ऐसा एलान कर दिया है जिसेलेकर विवाद हो गया है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 केकारण राज्‍य में मरने वालों के अंतिम संस्‍कार के लिए मुफ्त में कफन मुहैया कराने की घोषणा की है। इसेलेकर विपक्षी पाटीर्भाजपा ने सरकार पर हमला किया। भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का कहना है मुख्यमंत्री को कफन केबजाए सीएम को दवा की बात् करनी चाहिए थी। सीएम के कफन मुफ्त देने की बात पर भाजपा का पलटवार हुआ जिसकेबाद अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) भी सामने आकर भाजपा को जवाब दे रहा है। दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक संघर्ष आरंभ हो गया है। भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने ट्वीट के जरिए हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला। ट्वीट में लिखा कि अजीब विडंबना है कि जहां एक ओर केंद्र सरकार देशवासियों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर झारखंड की ठगबंधन सरकार जनता को फ्री में कफन बांटने में जोर लगा रही है। भाजपा केहमले पर झामुमो ने भी पलटवार किया। झामुमो ने ट्वीट केमाध्यम से हमला किया, ‘आप और आपकी घटिया राजनीति के कारण आपको सिर्फ कफन ही नजर आता है। हेमंत सरकार निशुल्क वैक्सीन भी दे रही है।’ इसके साथ झामुमो ने उत्‍तर प्रदेश को लेकर तंज भी कसे हैं। झामुमो ने कहा कि वैसे आपके ह्यउत्तमह्ण प्रदेश में मां गंगा में तैरते गरीब के शव, रेत में दबे गरीब के शव, कुत्तों-गिद्धों की ओर से नोचे जा रहे गरीबों के शव का नजारा ही शायद पसंद है। किसी को मौत के बाद कफन नसीब होने देना आपको रास नहीं आ रहा है। आपका बस चले तो कफन का कारोबार भी किसी उद्योगपति को बेच दें।