Uttarakhand Gas Leak: देहरादून के झाझरा इलाके में गैस लीक, कई लोग बेहोश

0
166
Uttarakhand Gas Leak
देहरादून के झाझरा इलाके में गैस लीक, कई लोग बेहोश

Aaj Samaj (आज समाज), Uttarakhand Gas Leak, देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के झाझरा इलाके में गैस का रिसाव होने के कारण कुछ लोग बेहोश हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक के अधिकारियों के अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर हैं और गैस लीकेज के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

क्लोरीन सिलेंडर लीक

झाझरा इलाका देहरादून के प्रेम नगर थाने के तहत आता है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यहां खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में गैस लीक हुई है। कुछ लोग बेहोश हुए हैं वहीं इलाके के अन्य लोगों को लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।

नर्सरी में रखे थे सिलेंडर : एसपी

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सिलेंडर नर्सरी में रखे हुए थे, जिनमें रिसाव हुआ है। उनका कहना है कि गैस की चपेट में आए चंदन नगर इलाके को खाली करवाया जा रहा है और इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.