Uttarakhand Foundation Day: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

0
250
Uttarakhand Foundation Day: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
Uttarakhand Foundation Day: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

Uttarakhand 25th Foundation Day, (आज समाज), नई दिल्ली: आज उत्तराखंड का 25वां स्थापना दिवस है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। वीडियो संदेश के जरिये पीएम ने कहा, उत्तराखंड के फाउंडेशन डे की राज्य के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई।

यह भी पढ़ें : Pollution Update: दिल्ली व उत्तर भारत के कई अन्य राज्यों में एक्यूआई 300 के पार

शुरू करना होगा अगले 25 वर्षों का सफर

उत्तराखंड फाउंडेशन डे के 25वें साल यानी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने पीएम मोदी द्वारा दिए गए वीडियो संदेश को गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रसारित किया जा रहा है। पीएम ने अपने संदेश में कहा, उत्तराखंड का रजत जयंती वर्ष आज से शुरू हो रहा है और हमें अब उज्जवल उत्तराखंड के भविष्य के लिए आने वाले 25 वर्षों का सफर शुरू करना होगा।

यह भी पढ़ें : UP Women Commission: जिम व योग सेंटर में लगाने होंगे महिला ट्रेनर, पुरुष ट्रेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का नाप

देश भी 25 वर्ष के अमृत काल में

प्रधानमंत्री ने कहा, इसमें एक सुखद संयोग यह भी है कि यह सफर ऐसे वक्त होगा जब हमारा देश भी 25 वर्ष के अमृत काल में है, मतलब विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड। उन्होंने बताया कि भारत इस संकल्प को इसी कालखंड में कंपलीट होते देखेगा।

विकसित उत्तराखंड का टारगेट

मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि उत्तराखंड वासी आने वाले 25 साल के संकल्पों सहित पूरे प्रदेश में विभिन्न प्रोग्राम कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल उत्तराखंड के गौरव का प्रसार होगा, बल्कि विकसित उत्तराखंड के टारगेट की बात भी हर प्रदेशवासी तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा, मैं आप सबको इस महत्वपूर्ण संकल्प के लिए एक बार फिर प्रदेश के लोगों को बधाई देता हैं।

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन व उनके सचिव के ठिकानों पर आयकर के छापे