Uttarakhand Crime: उत्तराखंड में नानकमत्ता गुरूद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या

0
156
Uttarakhand Crime
ऊधमसिंह नगर जिले में नानकमत्ता गुरूद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या

Aaj Samaj (आज समाज), Uttarakhand Crime, देहरादून: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में स्थित नानकमत्ता गुरूद्वारे के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो बदमाशों ने गोली मारकर  हत्या कर दी है। वारदत आज सुबह उस समय की है जब तरसेम सिंह रोज की तरह डेरे पर बैठे थे। तरसेम सिंह को तुरंत खटीमा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड के बाद से प्रदेश में हड़कंप मचा है। तनाव के चलते मौके भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मौके पर हालात का जायजा ले रहे वरिष्ठ अधिकारी : डीजीपी

डीजीपी अभिनव कुमार के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि 6.15- 6.30 बजे के बीच दो नकाबपोश बदमाश नानकमत्ता गुरूद्वारे में घुसे और प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। उन्हें जल्द अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। डीजीपी ने कहा कि यह बहुत गंभीर वारदात है और मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। वे मुआयना कर हालात का जायजा लेंगे। जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई है, जिसमें एसटीएफ और लोकल पुलिस के अधिकारी शामिल हैं.

बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

अभिनव कुमार ने कहा, हम न केवल हत्यारों की गिरफ्तारी करेंगे बल्कि इस हत्या के पीछे यदि कोई बड़ी साजिश है तो उसका भी खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा, हमने केंद्रीय जांच एजेंसियों से भी मामले में इनपुट साझा करने को कहा है। जल्द आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा। आरोप साबित होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

.यह भी पढ़ें:

PM Modi Talks Amrita Roy: पश्चिम बंगाल के गरीबों को मिलेगा उनसे लूटा पैसा

Connect With Us:Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.