कोरोना संक्रमण ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में लिया। उत्तराखंड केसीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कोरोना से संक्रमित हैजिन्हें अब दिल्ली के एम्स में रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की तबीयत रविवार देर शाम को बिगड़ी तब उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के पैनल की निगरानी में उनकी जरूरी जांच की गई थी। डाक्टरों की मांनेतो उनका स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें एम्स दिल्ली के लिए रेफर किया गया है। उनके स्वास्थ्य के बारे में फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। रविवार रात को बुखार में कमी आई थी। सीएम के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया गया था, जिसमें फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन मिला है। एम्स दिल्ली के चिकित्सकों से भी परामर्श किया गया है। उनकी सलाह पर जरूरी परीक्षण के लिये मुख्यमंत्री एम्स दिल्ली जा रहे हैं। एम्स दिल्ली में ही उनकी सभी जरूरी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र, उनकी बेटी और पत्नी विगत दिनों कोरोना संक्रमित पाये गये थे।