Chardham Yatra Starts 30th March, आज समाज, देहरादून: चैत्र नवरात्रि (अक्षय तृतीया) के साथ ही 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी। इस दौरान श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने इस बार यात्रा को सुव्यवस्थित करने के मकसद से आधार कार्ड आधारित आॅनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri: इस बार मार्च की इस तारीख से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रे
केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले जाएंगे
30 मार्च को सबसे पहले विधि-विधान से मां यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। इसके अलावा हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे। इसके साथ ही पूर्ण रूप से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी।
नहीं बना सकेंगे वीडियो रील, यूट्यूबर्स की एंट्री भी बैन
चारधाम यात्रा में अबकी यूट्यूबर्स और वीडियो रील बनाने वालों का प्रवेश रोकने की तैयारी है। केदारनाथ-बद्रीनाथ पंडा समाज ने यह निर्णय लिया है। समाज की ओर से कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति फैसले का उल्लंघन करेगा तो उसे बिना दर्शन वापस कर दिया जाएगा। प्रशासन को भी इससे अवगत करवा दिया गया है। बता दें कि बीते वर्ष रील बनाने वालों के कारण काफी अव्यवस्था हो गई थी।
पैसे लेकर वीआईपी दर्शन कराने पर भी रोक
केदारनाथ-बद्रीनाथ पंडा समाज ने यह भी तय किया है कि इस बार धामों पर पैसे देकर वीआईपी दर्शन करवाने की व्यवस्था पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा है कि पैसे लेकर दर्शन करवाना भगवान की मर्यादा के खिलाफ है।
वेबसाइट पर आधार से करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के इच्छुक श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऐसा करने पर श्रद्धालु अपनी तय तिथि पर दर्शन कर सकेंगे। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए यह प्रक्रिया अनिवार्य की गई है। हेली सेवा की सुविधा के लिए बुकिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है। श्रद्धालुओं से अनधिकृत लोगों से हेली टिकट न खरीदने को कहा गया है। आधार कार्ड से पंजीकरण होने से डुप्लीकेसी नहीं होगी। साथ ही इससे कई तरह के अकाउंट्स नहीं बनेंगे। इससे सही आंकड़े भी सामने आएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की बैठक
चारधाम यात्रा के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों के साथ बैठक की है। इस दौरान बिजली, पानी, सड़क व श्रद्धालुओं के रहने आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने को भी कहा गया है। इस हरित चार धाम यात्रा बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि प्रदेश को पर्यावरण नुकसान से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें : Dharam News: भगवान विष्णु को समर्पित है आमलकी एकादशी, आंवले के पेड़ की पूजा का है विशेष महत्व