Uttarakhand Avalanche: चमोली जिले में माणा के पास एवलांच, 57 से 16 श्रमिक बचाए

0
174
Uttarakhand Avalanche
Uttarakhand Avalanche: चमोली जिले में माणा गांव के पास हिमस्खलन, बीआरओ के 57 श्रमिक फंसे, 16 बचाए

Avalanche In Chamoli District, (आज समाज), देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव के पास आज हिमस्खलन हो गया और सड़क निर्माण में लगे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 57 श्रमिक फंस गए जिनमें से 16 को सुरक्षित बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार मजदूर बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़ों के नीचे फंस गए हैं। राज्य आपदा प्रतिवादन बल की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने ने यह जानकारी दी है।

मजदूरों को बचाने का प्रयास जारी : मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि मजदूरों को बचाने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा, हम आईटीबीपी से मदद ले रहे हैं। जिला प्रशासन और अन्य सभी लोग संपर्क में हैं और हम जल्द से जल्द सभी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम ने कहा, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें : J&K Weather: डोडा और राजौरी में भारी बर्फबारी, हिमाचल के 4 जिलों में अलर्ट जारी 

खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर तैनात नहीं कर पा रहे : सीएम

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और बीआरओ, एसडीआरएफ प्रशासन के कर्मचारी राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने एक वीडियो में कहा कि भारतीय सेना, आईटीबीपी और राज्य आपदा राहत बल के कर्मियों को बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है। सीएम ने कहा, बारिश और बर्फबारी के चलते घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर सेवाएं तैनात नहीं कर पा रहे हैं। रिधिम अग्रवाल ने बताया, सहस्रधारा हेलीपैड पर दूसरी टीम को अलर्ट पर रखा गया है। क्षेत्र के सटीक निदेर्शांक प्राप्त कर लिए गए हैं। मौसम की स्थिति में सुधार होते ही एसडीआरएफ की उच्च ऊंचाई वाली बचाव टीम को हेलीकॉप्टर से निकटतम उपलब्ध स्थान पर उतारा जाएगा।

ये भी पढ़ें : North India Weather: उत्तर भारत में भारी बारिश-बर्फबारी से मौसम सुहावना, हिमाचल में तबाही, मार्च में भीषण गर्मी का अलर्ट

किसी के हताहत होने की आधिकारिक सूचना नहीं

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, चूंकि सैटेलाइट फोन और ऐसे अन्य उपकरण वहां उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए हम उनसे स्पष्ट संवाद नहीं कर पाए हैं। लेकिन हमें किसी के हताहत होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हमें उच्च अधिकारियों से पूरा सहयोग मिल रहा है। उम्मीद है कि हमारी टीम वहां पहुंचेगी और उन्हें सुरक्षित बचा लेगी एसडीआरएफ के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जोशीमठ से एसडीआरएफ की एक टीम रवाना हो चुकी है, लेकिन लामबगड़ में सड़क अवरुद्ध होने के कारण सेना से संपर्क कर मार्ग खोलने की प्रक्रिया चल रही है।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: बाढ़ में फंसे 11 मजदूर बचाए, पुंछ नदी में गिरी कार, 7 लोग सुरक्षित निकाले, बोल्डर गिरने से मां-बेटे की मौत