Uttarakhand Assembly Elections 2022:: बिना माफी कांग्रेस में एंट्री नहीं होगी : रावत

0
424

आज समाज डिजिटल, देहरादून:

विधानसभा चुनाव में अभी कुछ माह का समय बचा हुआ है। फिर भी प्रदेश का राजनीतिक पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा है। गत दिवस प्रदेश के परिवहन मंत्री की उनके बेटे के साथ कांग्रेस में एंट्री के साथ ही राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई। इसमें एक चर्चा यह भी रही कि क्या कांग्रेस में यशपाल आर्य की वापसी के बाद अन्य बागियों के लिए रास्ता भी खुल जाएगा।

बागियों पर रावत के तेवर तीखे (Uttarakhand assembly elections 2022)

बागियों के लिए दोबारा कांग्रेस के दरवाजे खुलने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीखे अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में सदन के पटल पर पैसों में बिककर जिन लोगों ने उनकी सरकार गिराई थी, वह लोग महापापी हैं। हरीश ने कहा कि यह लोग जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, उनके रहते कांग्रेस में इनकी एंट्री नहीं हो सकती।

रावत ने यह शर्त लगाई (Uttarakhand assembly elections 2022)

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि ऐसे नेता यदि कांग्रेस में आना चाहते हैं तो पहले उन्हें अपने पाप को स्वीकार करना पड़ेगा। सार्वजनिक तौर पर खेद प्रकट करना पड़ेगा, वह चाहें तो अपने कुलदेवता के सम्मुख भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें बताना पड़ेगा कि उन्होंने महापाप किया था और वह इसके लिए क्षमा चाहते हैं। बिना माफी ऐसे लोग कांग्रेस में प्रवेश करते हैं तो यह उनके लिए बहुत कठिन हो जाएगा।

यशपाल आर्य उन लोगों में शामिल नहीं (Uttarakhand assembly elections 2022)

हरीश रावत ने कहा कि यशपाल आर्य उन लोगों में शामिल नहीं थे। वह व्यक्तिगत कारणों से पार्टी से बाहर गए थे। उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ कभी कोई गलत बयान नहीं दिया। इनमें से एक-दो लोग ऐसे थे, जो बेबस होकर गए। उन्हें भी वह पार्टी में स्वीकार करने को तैयार हैं।