Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हादसा, 8 लोगों की मौत

0
89
Uttarakhand Accident

Aaj Samaj (आज समाज), Uttarakhand Accident, देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक बोलेरो के अचानक खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। दुर्घटना कल देर रात बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट के मल्लागांव में हुई। बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि नेपाल मूल के 10 लोगों को लेकर जा रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

सात लोगों की मौके पर मौत

पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया। अंधेरा होने के कारण बचाव के काम में काफी दिक्कत आई। हलाांकि बचावकर्मियों ने जैसे-तैसे सभी शवों के अलावा घायलों को भी बाहर निकाल लिया। पुलिस ने बताया कि सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई।  थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो राजेन्द्र कुमार की थी और वही गाड़ी चला रहा था। हादसे में मारे गए सभी लोग नेपाल के रहने वाले थे और वह जल जीवन मिशन के तहत ऊंचाकोट को आए थे। सभी लोग काम खत्म होने के बाद घर वापस जा रहे थे।

मृतकों में ये, दो घायल

वाहन गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई और इसके बाद वे लोग खुद ही बचाव में जुट गए। मृतकों की पहचान विश राम चौधरी (50), धीरज (45), अनंत राम चौधरी (40), विनोद चौधरी (38), उदय राम चौधरी (55), तिलक चौधरी (45) और गोपाल (60) के रूप में हुई है। शांति चौधरी और छोटू चौधरी घायल हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook