Uttarakhand Accident: केदारनाथ में एमआई-17 हेलिकॉप्टर नदी गिरा

0
260
Uttarakhand Accident केदारनाथ में एमआई-17 हेलिकॉप्टर नदी गिरा
Uttarakhand Accident : केदारनाथ में एमआई-17 हेलिकॉप्टर नदी गिरा

Kedarnath News, (आज समाज), देहरादून: उत्तराखंड के केदारनाथ में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया है। दरअसल, केस्ट्रल एविएशन का हेलिकॉप्टर 24 मई 2024 को खराब हो गया था। इस हेलिकॉप्टर की मरम्मत होनी थी, इसलिए वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके इसे आज सुबह लिफ्ट किया जा रहा था। खराब हेलिकॉप्टर को गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जाना था, तभी केदारनाथ से गौचर के बीच भीमबली के पास वायर टूटने से यह नदी में गिर गया।

  • जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ के जवान  हेलिकॉप्टर के मलबे में सर्चिंग कर रहे हैं। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हादसे से पहले एमआई 17 डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली जगह देखते हुए हेलिकॉप्टर को घाटी में ड्रॉप कर दिया। उन्होंने  बताया कि गत 24 मई को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेलिकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी।

राहुल चौबे ने बताया कि पायलट की सूझबूझ से हेलिकॉप्टर  में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी। उन्होंने  बताया कि आज हेलिकॉप्टर को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाया रहा था। सुबह करीब 7 सात बजे वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेलिकॉप्टर को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। लेकिन  थोड़ा दूरी पर आते ही हेलिकॉप्टर के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलिकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।