Uttarakhand Accident: नैनीताल जिले में खाई में गिरी बस, 4 लोगों की मौत, कई घायल

0
104
नैनीताल जिले में गहरी खाई में गिरी बस, 4 लोगों की मौत, कई घायल
नैनीताल जिले में गहरी खाई में गिरी बस, 4 लोगों की मौत, कई घायल
  • मृतकों में 1 बच्चा, दो महिलाएं व 1 पुरुष
  • मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर जताया दुख 

Bus Accident In Bhimtal, (आज समाज), देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया। कुमाऊं मंडल के भीमताल इलाके में रोडवेज (Roadways Bus) की एक बस गहरी खाई में गिर गई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग (Bhimtal-Ranibagh Motorway) पर आमडाली के पास यह हादसा हुआ और बस में सवार 27 लोग दूर-दूर तक जा गिरे। सूत्रों ने अब तक हादसे में 4 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा मृतकों में दो महिलाए व एक पुरुष है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर बताया कि प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं।

अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही थी बस

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही थी। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की सूचना के तुरंत पश्चात प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया है कि दुर्घटना के बाद एक दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई और तत्काल बड़े पैमाने पर बचाव का काम शुरू किया गया।

खड़ी चढ़ाई के चलते करनी पड़ी खासी मशक्कत

खड़ी चढ़ाई के चलते हताहतों को सुरक्षित जगह पर लाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इलाके के लोगों व पुलिस ने कंधों व रस्सी के सहारे उन्हें सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉक्टर जगदीश चन्द्र ने बताया है कि अधिकतर यात्रियों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों को हल्द्वानी भेजा गया है। नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल रेस्क्यू अभियान में जुटे थे।

ये भी पढ़ें : PM Modi MP Visit: पीएम ने खुजराहो को दी करोड़ों की सौगात, अटल जी की 100वीं जयंती पर डाक टिकट, सिक्का जारी किया