Aaj Samaj (आज समाज), Uttar Pradesh Weather, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अब बारिश ने कहर बरपाया है। तीन दिन से राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और रविवार रात से सोमवार देर रात तक विभिन्न वर्षाजनित हादसों में 17 लोगों की मौतों की खबर है।
लखीमपुर और बाराबंकी जिले में सभी स्कूल बंद
लखीमपुर और बाराबंकी जिलों में जिलाधिकारी के निर्देश पर आज प्राइमरी से 12 तक के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। पालन न करने पर विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बारिश के साथ-साथ प्रदेश में बिजली गिरने की भी घटनाएं भी हुई हैं। साथ ही घर जमींदोज होने से जानमाल का नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है।
क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्यों पर नजर रखें अफसर : सीएम योगी
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश से खतरों के मद्देनजर व नुकसान को देखते हुए संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें। जलभराव की स्थिति में जल निकासी के प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए। फसलों के नुकसान का आकलन कर शासन को इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए ताकि प्रभावित किसानों को समय से मुआवजा उपलब्ध करावाया जा सके।
उन्नाव में बिजली गिरने से मारे गए मवेशियों का लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री ने उन्नाव में बिजली गिरने से मारे गए पशुओं का संज्ञान लेते हुए प्रभावित पशुपालकों को अनुमन्य सहायता राशि प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि प्रति भेड़ चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता वितरित की जाए। 16 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों समेत तराई बेल्ट और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें :
- Union Minister VK Singh: भारत में खुद ही मिल जाएगा पीओके, इंतजार करें लोग
- India-Europe-Middle East Deal: भारत-यूरोप-मिडिल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर डील पर मुहर, चीन को BRI और CPEC का जवाब
- G20 Summit 2023 India Appreciation: जी20 समिट के सफल आयोजन के लिए भारत की जमकर तारीफ
Connect With Us: Twitter Facebook