कानपुर। धनंजय यादव (सात रन पर तीन विकेट) के तूफानी स्पैल के साथ जीतू कश्यप (45 रन पर तीन विकेट) और निशांत ठाकुर ( 34 रन पर दो विकेट) के धाकड़ प्रदर्शन की बदौलत मेजबान उत्तर प्रदेश ने विजय मर्चेंट अंडर 16 मुकाबले में बड़ौदा की पहली पारी को 157 रन पर ढेर कर चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपना शिकंजा कस दिया। कमला क्लब मैदान पर पहली पारी में 130 रन की लीड लेने के बाद उत्तर प्रदेश ने दिन का खेल खत्म होने के समय दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के 86 रन बना लिये थे। इस तरह मेजबान टीम की लीड बढ़ कर 216 रन हो चुकी है। सलामी बल्लेबाज दीपक राना (51) और कप्तान आराध्य यादव 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुये थे।
बडौदा की ओर से यर्थाथ घुनचला (42) ने अपनी टीम के स्कोर में सर्वाधिक योगदान दिया जबकि रजवीर जादव (34) और भविष्य पटेल (29) ने टीम को सम्मानजनक स्थिति में लाने का भरपूर प्रयास किया हालांकि धनंजय यादव ने मेहमान टीम के तीन बल्लेबाजों को सस्ते में चलता कर मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी। मेहमान टीम के पांच खिलाड़ी दहाई के अंक तक पहुंचने में नाकाम साबित हुए। पहली पारी में 287 रन बना कर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने वाली यूपी टीम की सलामी जोड़ी दूसरी पारी मे पूरे शवाब पर दिखी। दीपक राना ने अब तक की नाबाद अर्धशतकीय पारी में 79 गेंद खेलकर आठ चौके जड़ चुके थे जबकि दूसरे छोर पर आराध्य के 35 रन में छह चौके शामिल हो चुके थे।