Uttar Pradesh politics- Yogi will meet Prime Minister Modi, possibly Nadda will also meet: उत्तर प्रदेश राजनीति- योगी की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, संभवत: नड्डा से भी होगी बैठक

0
353

यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कल यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे और उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की वहीं आज उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से होनी है। इन बड़ी मुलाकातों के मायन राजनीतिक गलियारे मेंबड़े फेरबदल से लगाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बड़े राजनीतिक फेरबदल के कयासों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ अब पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं। योगी आदित्यनाथ की गृहमंत्री से मुलाकात के ठीक बाद अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल भी शाह के आवास पर पहुंची थीं। इस मुलाकात से कयास तेज हो गए हैं कि यूपी में जल्द ही फेरबदल देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि पीएम से मुलाकात के बाद योगी नड्डा से भी मिलेंगे और इस संदर्भ चर्चा हो सकती है। भाजपा के सूत्रों की माने तो यह बैठकेंआगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावोंको लेकर की जा रही है। इसके अलावा कोरोना काल में यूपी सरकार की ओर से किए गए कामों की समीक्षा होगी और आगे क्या किया जा सकता है, इसका रोडमैप भी तैयार किया जा सकता है।