Uttar Pradesh: राम नवमी पर राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के माथे पर सूर्य तिलक आयोजित

0
139
Uttar Pradesh
Uttar Pradesh: राम नवमी पर राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के माथे पर सूर्य तिलक आयोजित

Ram Lalla Surya Tilak, (आज समाज), लखनऊ: राम नवमी के अवसर पर राम नगरी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के माथे पर आज ‘सूर्य तिलक’ का आयोजन किया गया। ठीक दोपहर में सूर्य की किरणें राम लला की मूर्ति पर पड़ीं और उनके माथे पर एक दिव्य तिलक का निर्माण हुआ। इस दौरान पुजारियों राम लला की पूजा की।

सरयू नदी में पवित्र स्नान कर दर्शन कर रहे श्रद्धालू

बता दें कि भगवान राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राम नवमी पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या व संभल आदि के अलावा प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी बड़ी भीड़ उमड़ी है। अयोध्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में पवित्र स्नान कर राम लला के दर्शन किए। हालात पर पुलिस व प्रशासन कड़ी निगरानी रख रहा है।

भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन निगरानी

अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन निगरानी और क्षेत्रीय व्यवस्था के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरण नैयर ने कहा है कि रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और हमने इलाकों को अलग-अलग जोन में बांटा है। एसएसपी ने बताया कि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

संभल में भी मंदिरों और आस-पास सुरक्षा कड़ी 

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में व्यवस्थाओं पर अतिरिक्त एसपी मधुबन सिंह ने कहा, रामनवमी के अवसर पर लोग बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पार्किंग की उचित व्यवस्था भी की गई है। संभल में भी मंदिरों और आस-पास के इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और अधिकारियों ने निगरानी प्रणालियों के माध्यम से स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी है।

प्रधानमंत्री ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह देशवासियों को ‘रामनवमी’ की शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन में नए उत्साह की कामना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, सभी देशवासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का यह पावन और पवित्र अवसर आप सभी के जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए तथा सशक्त, समृद्ध और सक्षम भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे। जय श्री राम!

ये भी पढ़ें : Ram Navami Security: बंगाल, उत्तर प्रदेश व मुंबई में सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट पर पुलिस