Uttar Pradesh News: बैंक के अंदर रात को चूहों की इस शरारत ने छुड़वाए पुलिस के पसीने

0
102
Uttar Pradesh News बैंक के अंदर रात को चूहों की इस शरारत ने छुड़वाए पुलिस के पसीने
Uttar Pradesh News : बैंक के अंदर रात को चूहों की इस शरारत ने छुड़वाए पुलिस के पसीने

Aryavart Gramin Bank,(आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक जगह बैंक के अंदर चूहों की हरकत से पूरा नजदीकी थाना हलकान हो गया। घटना हरदोई के शाहाबाद इलाके में मंगलवार रात करीब एक बजे की है। कोतवाली के बस स्टैंड पर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में अचानक रात को इमरजेंसी सायरन बजने लगा। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पूरी पुलिस फोर्स बैंक पहुंच गई।

पुलिस ने बैंक के कैशियर को भी बुलाया। इसके बाद घंटों तक बैंक के अंदर छानबीन चलती रही, पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला। सब कुछ ठीक देखकर पुलिस व बैंक के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद पता चला कि चूहों ने सायरन के तार के साथ छेड़छाड़ की थी जिसकी वजह से इमरजेंसी सायरन बजने लगा। चूहों ने तार काट दिया था।

आधी रात को बैंक का इमरजेंसी अलार्म अचानक बजने पर इलाके के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए थे। उन्होंने देखा कि शाहाबाद कोतवाली का पूरा फोर्स बैंक के बाहर संदिग्ध की तलाश कर रहा था। तफ्तीश के दौरान यह भी सामने आया कि बैंक में बड़े-बड़े मोटे चूहे हैं जिन्होंने सायरन की तार काटी थी।