Uttar Pradesh News: हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, 27 लोगों की मौत

0
396
Uttar Pradesh News हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, 20 लोगों की मौत
Uttar Pradesh News हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, 20 लोगों की मौत

Stampede in Hathras District, आज समाज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हादरस जिले में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई और इसमें 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था और सत्संग समाप्त होने के बाद जैसे भी वहां से भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई।

महिलाएं और बच्चे बुरी कुचले गए

सूत्रों के अनुसार मरने वालों और घायलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और से 100 से  ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतक संख्या 50 तक पहुंच सकती है।

लोग गिरते गए, भीड़ उनके ऊपर से दौड़ रही थी

हादसे की प्रत्यक्षदर्शी एक युवती ने बताया कि सत्संग में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी। उसने बताया कि सत्संग समाप्त हुआ और उसके बाद लोग जब वहां से जाने लगे तभी निकलने की जल्दी में भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे को देख ही नहीं रहे थे। महिलाएं और बच्चे गिरते चले गए। भीड़ उनके ऊपर से दौड़ रही थी। कोई बचाने वाला नहीं था। चोरो ओर चीख पुकार मची हुई थी।