Uttar Pradesh News: शाहजहांपुर में हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर हादसे में दंपति सहित 5 लोगों की मौत

0
331
Uttar Pradesh News
शाहजहांपुर में हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर हादसे में दंपति सहित 5 लोगों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Uttar Pradesh News, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज अलसुबह सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव के पास हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर हादसे में दंपति सहित पांच लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची जख्मी हो गई।

हरदोई के शाहाबाद से घर लौट रहे थे पांचों लोग

दंपति सहित पांचों लोग बाइक पर सवार होकर हरदोई के शाहाबाद से घर लौट रहे थे। इस बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक दंपति की पहचान 28 वर्षीय रघुवीर और 25 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है। वे जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी थे। अन्य मृतकों में दंपति का पांच साल का बेटा कृष्णा व तीन वर्षीय अभि, रघुवीर 35 वर्षीय साली जूली शामिल हैं। जूली की एक साल की बेटी आराध्या घायल हुई है।

शादी समारोह में शामिल होने गए थे

शाहाबाद के दलेलनगर निवासी श्याम सिंह की बेटी गुड्डी की शादी समारोह में शामिल होने गए थे और आज सुबह सभी एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान करीब पांच बजे सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

कागजातों के आधार पर की गई पहचान

पुलिस ने मृतकों के पास मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त कराई। हादसे की सूचना मिलते ही रघुवीर और जूली के परिवारों में कोहराम मच गया।हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने शवों को हटवाकर जाम खुलवाया। इस भीषण हादसे को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बाइक को किस वाहन ने टक्कर मारी है, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook