Uttar Pradesh News: बहराइच जिले के महसी में भेड़िये ने अब 7 साल के बच्चे पर किया हमला

0
194
Uttar Pradesh News बहराइच जिले के महसी में भेड़िये ने अब 7 साल के बच्चे पर किया हमला
Uttar Pradesh News : बहराइच जिले के महसी में भेड़िये ने अब 7 साल के बच्चे पर किया हमला

Wolf Attacks A Child In Jungle Purwa Village, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों आदमखोर भेड़िये ने आतंक मचा रखा है। अब जिले के महसी एरिया स्थित में जंगल पुरवा गांव के पास भेड़िये ने 7 वर्षीय बच्चे को जख्मी कर दिया है। पारस नाम का बच्चा रात में घर में सो रहा था, तभी भेड़िये ने अचानक उस पर हमला कर दिया। भेड़िये ने गले पर पंजा मारा है जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

महसी इलाके में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लंबे समय से जारी है। अब तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं और दो अन्य को पकड़ने का प्रयास जारी है। पहले भी महसी इलाके में आदमखोर भेड़ियों ने हमले किए है। अब तक भेड़िये आठ बच्चों समेत 9 लोगों की जान ले चुके हैं। बीते 5 दिनों से भेड़िये शांत थे, पर अब ये फिर से सक्रिय हो गए हैं।

भेड़ियों के हमलों में अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं और ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग अपने बच्चों व पशुओं की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक इस आदमखोर भेड़िये को पकड़ा नहीं जाता, तब तक वे चैन से नहीं रह सकते।