Uttar Pradesh News: आदमखोर भेड़िये ने अब कौशांबी जिले के गांव में 3 लोगों पर किया हमला

0
181
Uttar Pradesh News आदमखोर भेड़िये ने अब कौशांबी जिले के गांव में 3 लोगों पर किया हमला
Uttar Pradesh News : आदमखोर भेड़िये ने अब कौशांबी जिले के गांव में 3 लोगों पर किया हमला

Man-Eating Wolf News, (आज समाज), लखनऊ: आदमखोर भेड़िए ने अब उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बच्चे समेत 3 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले बहराइच और सीतापुर में भेड़िया कई लोगों पर हमला कर चुका है। कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के नेवारी और खोजवापुर गांव में भेड़िये ने तीन लोगों पर हमला किया है।

3 जंगली जानवरों का वीडियो सामने आया

भेड़िये के हमले के बाद इलाके में एक ईंट-भट्ठे के पास 3 जंगली जानवरों का वीडियो भी सामने आया है, जिससे ग्रामीणों में और ज्यादा दहशत का माहौल है। वे लाठी और डंडे लेकर रात में अपने मवेशी और परिवार की रखवाली कर रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सूचित किय।

बच्चे को जबड़े में दबोचकर भागने लगा था भेड़िया

नेवारी निवासी राजकरन पाल के अनुसार बुधवार शाम परिवार के लोग चारा काटने के लिए खेत में गए थे। परिवार और गांव की दर्जनों महिलाएं भी बाग में बैठी थीं। उसने बताया, मेरा ढाई साल का भतीजा प्रियांश भी वहीं खेल रहा था, तभी झाड़ियों से जानवर निकला और बच्चे की गर्दन को पीछे से अपने जबड़े में दबा कर भागने लगा।

शोर मचाने पर बच्चे को छोड़कर भागा

बच्चे के रोने की आवाज सुनकर महिलाएं शोर मचाने लगी। तभी मैं और मेरे आस पास मौजूद कुछ चरवाहे दौड़े तो बच्चे को छोड़कर जानवर भाग गया। भेड़िये ने आगे जाकर बकरी चरा रहे रामदास सरोज पर हमला कर दिया। जब ग्रामीणों ने उसे खदेड़ा तो वह भेड़िया खोजवापुर गांव की तरफ भागा और सोनू पाल के ऊपर भी हमला कर उसे जख्मी कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

नेवारी गांव में भेड़िए की हमले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डायल-112 के कांस्टेबल दुर्गेश पांडेय ने कहा, हम गांव आए तो ग्रामीणों ने बताया कि एक ढाई साल के बच्चे समेत तीन लोगों पर भेड़िए ने हमला किया है। हमने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने टीम के साथ आज विजिट करने की बात कही है।