Uttar Pradesh News: कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे

0
115
Uttar Pradesh News कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे
Uttar Pradesh News : कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे

Sabarmati Express Derailed, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। कल रात को यह हादसा हुआ। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। इसी बीच कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के पास इसके 20 डिब्बे पटरी से उतरे गए। हालांकि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई है। हादसे के कारण कई ट्रेनों को यह तो निरस्त करना पड़ा है या डायवर्जन किया गया है।

  • कई ट्रेनें निरस्त या डायवर्जन

रेलवे का बयान

भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ थी और इसी बीच कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में यह पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर मौके रेलवे, पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी पहुंच चुके हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यात्रियों को बसों और थ्री फेज मेमू से सेंट्रल स्टेशन पहुंचाया जा रहा है।

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका : चालक

रेलवे अधिकारियों के अनुसार हादसाग्रस्त ट्रेन के चालक ने बताया कि प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर यह झुक गया। ट्रेन की रफ्तार करीब 90 किमी प्रति घंटे थी। चालक ने बताया कि इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।

ट्रैक के कल शाम तक ठीक होने की उम्मीद

रेलवे ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां पर पुरानी तीन फीट की रेलवे पटरी मिली है। अधिकारी जांच कर रहे हैं। ट्रैक बनाने के लिए कानपुर लोको शेड से एआरटी आई है। आधा दर्जन से अधिक जेसीबी भी ट्रैक ठीक करने के लिए जुटी हैं। साथ ही, झांसी और प्रयागराज मंडल से भी एआरती बुलाई गई है। ट्रैक के कल शाम तक ठीक होने की उम्मीद।