Uttar Pradesh Crime: फरुर्खाबाद जिले में पेड़ से लटके मिले दो सहेलियों के शव

0
145
Uttar Pradesh Crime फरुर्खाबाद जिले में पेड़ से लटके मिले दो सहेलियों के शव
Uttar Pradesh Crime : फरुर्खाबाद जिले में पेड़ से लटके मिले दो सहेलियों के शव

Farrukhabad dist. Crime, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले में एक गांव में पेड़ पर दो सहेलियों के शव लटके मिले हैं। वारदात कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने जांच की। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

जन्माष्टमी पर दोनों मंदिर में कार्यक्रम में गई थीं

पुलिस के अनुसार रामवीर जाटव की बेटी बबली और महेंद्र जाटव की बेटी शशि दोनों दोस्त थीं। जन्माष्टमी पर दोनों मंदिर में हो रहे कार्यक्रम में गई थीं। देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने समझा कि वे दोनों बुआ के घर रुकी होंगी, लेकिन आज सुबह ग्रामीणों ने दोनों का शव आम के बाग में पेड़ से लटका देखा। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कारणों का पता चलेगा

पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी भी सूचना के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। एसपी ने मृतक लड़कियों के परिजनों से भी बातचीत की। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी वजह स्पष्ट नहीं हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस जांच कर रही है।