Sitapur News, Viral Video, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीतापुर के एक गांव में 70 वर्ष के एक बुजुर्ग दुकानदार को बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार वारदात 3 सितंबर की है। दरअसल, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में 70 साल के मोहम्मद अनवर को लड़की के साथ छेड़छाड़ करते देखा जा सकता है।

पुलिस के अनुसार बच्ची जनरल स्टोर से बिस्किट लेने गई, तभी दुकान का मालिक मोहम्मद अनवर (70) सामान देने के बहाने बच्ची से छेड़छाड़ करने लगा। दुकानदार की इस हरकत का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है, दुकान पर मौजूद बुजुर्ग बच्ची को सामान देने के बजाय काफी देर तक उससे बात करता रहा। इस बीच उसने आसपास देखा और उसे लगा कि अब कोई नहीं देख रहा, तो उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। इतना ही नहीं आरोपी ने बच्ची को कुछ रुपये भी दिए। इसी बीच दुकान पर एक लड़का पहुंच गया। इसके बाद मौका पाकर बच्ची वहां से भाग जाती है।

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी बुजुर्ग दुकानदार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता की आदिवासी पृष्ठभूमि है जिसके चलते आरोपी पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पाक्सो) अधिनियम और एससी/एसटी अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।