UP Assembly Election 2022
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 18वीं विधानसभा (18th Assembly) के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सात बजे तीसरे चरण (Third Phase) का मतदान (voting) शुरू हो गया। राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों के लिए आज वोटिंग होगी। शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। तीसरे चरण में के मतदान में पश्चिमी व मध्य यूपी के साथ बुंदेलखंड के 2.16 करोड़ मतदाता 627 प्रत्याशियों (627 nominees) के भाग्य का फैसला करेंगे। 627 प्रत्याशियों में से 97 महिला प्रत्याशी हैं। यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। गौरतलब है कि यूपी व पंजाब के अलावा इस बार गोवा, उत्तराखंड व मणिपुर सहित पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और मतगणना 10 मार्च को होनी है।
इन 16 जिलों में हो रही वोटिंग
तीसरे चरण में के मतदान में आज जिन 16 जिलों में वोटिंग चल रही है उनमें हाथरस, एटा, मैनपुरी, कासगंज, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, फरुर्खाबाद, जालौन, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर एवं महोबा शामिल हैं। मतदान के लिए 25794 पोलिंग बूथ तथा 15557 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 641 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 129 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
सीटें, प्रत्याशी व मतदाता
कुल सीटें-59
कुल जिले-16
कुल प्रत्याशी: 627
महिला प्रत्याशी-97
कुल मतदाता-2.16 करोड़
महिला मतदाता-एक करोड़
पुरुष मतदाता-1.16 करोड़
बड़े चेहरे जिनकी आज किस्मत मतपेटियों में हो जाएगी बंद
आज जो बड़े चेहरे मैदान में हैं उनमें केंद्रीय मंत्री एसपी च्सह बघेल, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव, शिवपाल सिंह यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद और पूर्व आइपीएस असीम अरुण शामिल हैं।
UP Assembly Election 2022
Read Also : क्या आप भी सिर के दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 5 आसान उपाय,नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत Headache Remedies
Connect With Us : TwitterFacebook