Uttar Pradesh: होली शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद संभल पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों ने आज मनाई होली

0
53
Uttar Pradesh
Uttar Pradesh: होली शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद संभल पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज मनाई होली

Sambhal Police Today Celebrates Holi, आज समाज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद, अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने स्वयं आज संभल में होली मनाई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) केके बिश्नोई और सर्किल आॅफिसर (सीओ) अनुज चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलते हुए डांस भी किया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल 13 और 14 मार्च को जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए लंबे समय तक ड्यूटी पर थे।

14-16 घंटे की शिफ्ट में किया काम : DM

जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि पुलिस के प्रयास से पूरे जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। बीते 15 दिन में पुलिस और प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां कीं। उन्होंने बताया कि 13 और 14 मार्च को हमारे सभी कर्मियों ने लगभग 14-16 घंटे काम किया ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। डीएम ने कहा, सभी खुश थे क्योंकि उनकी मेहनत रंग लाई। उन्होंने कहा, आज हम पुलिस लाइन में होली मना रहे हैं और यह एक परंपरा है। होली खेलने के बाद हमारी सारी थकान दूर हो गई है।

जुलूसों के मद्देनजर कड़ी की है सुरक्षा-व्यवस्था : SP

एसपी बिश्नोई ने कहा, पुलिस के कर्मी आज इसलिए जश्न मना रहे हैं क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की है और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में मदद की है। त्योहार से जुड़ी बड़ी सभाओं और जुलूसों को देखते हुए पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया है।

सभी ने किया सहयोग, शांति का संदेश गया : SDM

संभल की उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) वंदना मिश्रा (Vandana Mishra) ने कहा कि संभल जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण होली का त्योहार मनाया गया। यहां शाही जामा मस्जिद में पवित्र रमजान महीने के दूसरे जुमे के अवसर पर शुक्रवार की नमाज भी शांतिपूर्वक अदा की गई। जुलूस भी शांतिपूर्ण तरीके से निकाले गए, क्योंकि सभी ने सहयोग किया, जिससे शांति का संदेश गया। होली के साथ-साथ जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। हम दोनों चीजों को शांतिपूर्वक मनाने में कामयाब रहे।

अर्धसैनिक बलों ने भी संभल में फ्लैग मार्च किया

जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए सर्कल अधिकारी अनुज चौधरी ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया। पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों ने भी संभल में फ्लैग मार्च किया, जबकि प्रशासन जिले में स्थिति की उचित निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। संभल पिछले साल नवंबर में हिंसा से प्रभावित हुआ था।

यह भी पढ़ें : Holi: 100 वर्ष बाद इस बार होली पर बन रहा त्रिग्रही योग, इन राशियों के लिए रहेगा शुभ