(Utility News) फरवरी का महीना शुरू होते ही कई सरे बदलाव देखने को मिल रहे है इसमें सबसे पहले तो 7 रुपये तक सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जिसके चलते दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1797 रुपये तक पहुंच गया है। और इसी के साथ ही मारुति ने अपनी करों के दाम भी करीब 30 से 35 हज़ार तक बढ़ा दिए है।
फरवरी महीने में हुए ये बदलाव
फरवरी का महीना शुरू होते ही कई सरे बदलाव देखने को मिल रहे है इसमें सबसे पहले तो 7 रुपये तक सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जिसके चलते दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1797 रुपये तक पहुंच गया है। जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बता दें कि पहले यही सिलेंडर ₹1804 रुपये में मिलता था। जबकि कोलकाता में सिर्फ 4 रुपये घटकर 1907 रुपये पर ही पंहुचा है।
मारुति ने बढ़ाए अपनी गाड़ियों के दाम, देखें और क्या बदलाव
मारुति ने बढ़ाए अपनी गाड़ियों के दाम मारुति ने अपनी करों के दाम भी करीब 30 से 35 हज़ार तक बढ़ा दिए है। जिसके चलते अब मारुती की हर गाड़ी पहले से महंगी हो गई है। जानें किन मॉडलों की कीमत में बदलाव , जिन मोडल की कीमत में बदलाव हुए है वो कुछ इस प्रकार है ,ऑल्टो K10, सेलेरियो, वैगन आर, एस-प्रेसो, डिजायर, स्विफ्ट, ब्रेज़ा, इग्निस, बलेनो, सियाज, आर्टिगा, XL6, इनविक्टो, फ्रोंक्स, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं।
हवाई सफर महंगा हो सकता है
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को बढ़ाया है। इससे हवाई सफर पर भी असर हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 5078.25 रुपए महंगा होकर 95,533.72 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) तक पहुंच गया है
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त