USISPF Chief Mukesh Aghi: बिना ठोस सबूत भारत पर निज्जर की हत्या के आरोप दुर्भाग्यपूर्ण

0
321
USISPF Chief Mukesh Aghi
यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अघी।

Aaj Samaj (आज समाज), Asiad Games 2023, USISPF Chief, वाशिंगटन: यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने बिना किसी ठोस सबूत के भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप मढ़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। फोरम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अघी ने यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बिना किसी ठोस सबूत निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के आरोप लगाए हैं।

दोनों देशों के बीच संबंध बहुत पुराने

उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच संबंध बहुत पुराने हैं, लेकिन हत्या के आरोपों से रिश्ते खराब हो गए हैं। इसको लेकर भारत-कनाडा के बीच बीते कई दिन से तनाव का माहौल है और साथ ही खालिस्तानी मुद्दा भी गरमाया है। भारत ने हालांकि कनाडाई पीएम के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही खालिस्तानियों की धमकियों व प्रदर्शनों के कारण कनाडा में भारतीय राजनयिकों और परिसरों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है।

भारत-कनाडा के बीच बड़ा व्यापार

मुकेश अघी ने शुक्रवार को कहा कि भारत-कनाडा के बीच बड़ा व्यापार है। 2,30,000 से अधिक भारतीय छात्र वहां पढ़ रहे हैं। कनाडा ने भारत में करीब 55 अरब डॉलर का निवेश किया है। इन सबके के बीच, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कनाडा के प्रधानमंत्री संसद में जाते हैं और बिना किसी सबूत दिए आरोप लगा देते हैं। उन्होेंने कहा, मुझे लगता है कि दिमागदार लोगों को शांति से बात करके स्थिति संभालने की जरूरत है, क्योंकि कनाडा भारत पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका का लाभ उठाने जा रहा है।

अमेरिका-भारत संबंध भूराजनीतिक

यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध भूराजनीतिक हैं और यह आर्थिक मुद्दों और भारतीय-अमेरिकी प्रवासियों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, कनाडा और भारत के बीच राजनयिक विवाद का असर भारत-अमेरिका संबंधों पर पड़ेगा। हालांकि, आने वाले समय में संबंध गहरे और व्यापक होते रहेंगे। अघी के अनुसार, कनाडाई प्रधानमंत्री के आरोप घरेलू राजनीति और अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए सिख प्रभुत्व वाली पार्टी पर उनकी निर्भरता से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले के पीछे दो कारण है। एक घरेलू राजनीति दूसरा दोनों देशों के पीएम के बीच बातचीत अच्छी न रहना है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook