नई दिल्ली। प्रयागराज की ऊषा यादव ने 23 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति में कठिन सवालों के जवाब देते हुए 25 लाख रुपए जीत लिए। ऊषा यादव शुरू में सवाल देखकर काफी काफी परेशान नजर आ रही थीं लेकिन जवाब देने की समय सीमा जब समाप्त हुई तो उन्होंने कई कठिन सवालों के जवाब भी आसानी से दिए। 13वां सवाल जोकि 25 लाख रुपए का था उन्होंने एक्सपट शम्स ताहिर खान की मदद से जवाब दिया जो कि बिल्कुल सही रहा।
ऊषा यादव मेजा विकास खंड क्षेत्र के भुसका का गांव की रहने वाली हैं। ऊषा यादव ने हाई स्कूल, इंटर, बीए तथा बीएड करने के बाद टीईटी तथा सीटीईटी किया है। उसके बाद ऊषा यादव ने शिक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी 2019 में क्वालीफाई किया है। इनकी 69 हजार शिक्षाकों की भर्ती किन्ही कारणों से अदालत में विचाराधीन है। ऊषा यादव का विवाह दिसंबर सन 2012 में रामनगर निवासी धर्मेंद्र यादव के साथ हुआ। पति धर्मेंद्र बतौर शिक्षक मिजार्पुर जिले के लालगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय हरदिहा में कार्यरत हैं। उनके घर में केबीसी के प्रसारण को लेकर चर्चा और खुशी का माहौल है।