प्रवीन दतौड़, सांपला:
Usha Won Bronze Medal In IWLF Youth: गांव मोरखेड़ी निवासी उषा कुमारी ने आईडब्ल्यूएलएफ यूथ सीनियर की वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता में ब्रांच मेडल जीता है। प्रतियोगिता उड़ीसा के भूनेश्वर स्थित बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता 19 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी ।
उड़ीसा के भूनेश्वर में चल रही प्रतियोगिता (IWLF Youth)
उषा ने 55 किग्रा. भार वर्ग में 74 किग्रा कलीन व 94 किग्रा. जर्क लगा पदक अपने नाम किया । इससे पहले उषा 8 राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चूकी है। खिलाड़ी की मां गांव में ही ब्यूटी पार्लर तो पिता इलेक्ट्रीशियन का काम करते है। डीपी नीरज मलिक की देख रेख में तमाम विपरित परिस्थितियों के बावजूद गांव के ही सरकारी स्कूल में वेटलिफ्ंटग की बारिकी सीखी । प्रतियोगिता में अभी तक हरियाणा की तरफ से खेलते हुए वेटलिफ्ंटग में दो पदक जीते गये हैं।
Connect With Us : Twitter