प्रवीन दतौड़, सांपला:
Usha Won Bronze Medal In IWLF Youth: गांव मोरखेड़ी निवासी उषा कुमारी ने आईडब्ल्यूएलएफ यूथ सीनियर की वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता में ब्रांच मेडल जीता है। प्रतियोगिता उड़ीसा के भूनेश्वर स्थित बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता 19 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी ।

Read Also: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी, प्रदेशव्यापी हड़ताल 105वां दिन: Statewide Strike 105th Day

उड़ीसा के भूनेश्वर में चल रही प्रतियोगिता (IWLF Youth)

Usha Won Bronze Medal In IWLF Youth

उषा ने 55 किग्रा. भार वर्ग में 74 किग्रा कलीन व 94 किग्रा. जर्क लगा पदक अपने नाम किया । इससे पहले उषा 8 राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चूकी है। खिलाड़ी की मां गांव में ही ब्यूटी पार्लर तो पिता इलेक्ट्रीशियन का काम करते है। डीपी नीरज मलिक की देख रेख में तमाम विपरित परिस्थितियों के बावजूद गांव के ही सरकारी स्कूल में वेटलिफ्ंटग की बारिकी सीखी । प्रतियोगिता में अभी तक हरियाणा की तरफ से खेलते हुए वेटलिफ्ंटग में दो पदक जीते गये हैं।

Read Also: शहीदी दिवस को समर्पित साइकिल रैली का किया आगाज, साइकिल सवार 100 किलोमीटर का सफर करेंगे तय: Cyclists Will Travel 100 km

Read Also:  शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि:Tribute To Sardar Bhagat Singh

Connect With Us : Twitter