चंडीगढ़। उषा इंटरनेशनल भारत की अग्रणी उपभोक्ता टिकाउ कंपनी ने आज उषा रेसर को लॉन्च किया है और फॉर्मुला वन रेसर नारायण कार्तिकेयन को इसका ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। नई खोजपरक एवं अल्ट्राक हाई.स्पीरड रेंज के साथ यह पंखे बेहद खूबसूरत हैं और सभी को आकर्षित करते हैं। यह प्रतिस्पवर्धी कीमत में उच्चव प्रदर्शन तकनीक की पेशकश करते हैं और थोड़ा अधिक की चाहत रखने वाले उपभोक्तावओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिल्कुील परफेक्ट हैं। नई रेंज के लॉन्च पर रोहित माथुर प्रेसिडेंट. फैंस उषा इंटरनेशनल ने कहा यह पंखे तकनीक द्वारा संचालित हैं और इनकी खूबसूरती सबको अपनी ओर खींचती है और फिर भी ये लागत दक्ष हैं। नारायण कार्तिकेयन भारत के पहले फॉर्मुला वन ड्राइवर ने कहा रेसर . यह नाम ही अपने आप में मेरे दिमाग में ट्रैक पर स्पीरडिंग उत्सोह और एड्रेनलाइन रश का रोमांच भरता है। रेसर पंखे निश्चित रूप से इन सभी बातों पर खरे उतरते हैं। मैं उषा इंटरनेशनल के साथ जुड़कर खुशी महसूस कर रहा हूं जोकि भारत का सबसे पसंदीदा एवं भरोसेमंद ब्रांड है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.