WhatsApp: यूजर्स व्हाट्सएप स्टेटस पर 90 सेकंड तक के वीडियो कर सकेंगे शेयर
व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर मेटा करने जा रहा बदलाव WhatsApp (आज समाज) नई दिल्ली: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स को एक और बड़ा अपडेट मिल सकता है जिसके बाद आप लंबी ड्यूरेशन वाली वीडियो भी अपने स्टेटस में शेयर कर पाएंगे। दरअसल कंपनी स्टेटस पर शेयर की जाने वाली वीडियो की ड्यूरेशन बढ़ाने जा रही है। इस लिमिट को जल्द ही बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी एक नई सुविधा पर भी काम कर रही है। बता दें कि इससे पहले प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 60 सेकंड तक के वीडियो शेयर करनी की सुविधा थी। अब जिससे कंटेंट को कई पार्ट्स में डिवाइड करके वीडियो शेयर करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।
अभी के लिए यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध
बता दें कि अभी के लिए यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है, जो Google Play Store से Android के लिए WhatsApp बीटा के लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। WhatsApp को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि ऐसा लग रहा है कि WhatsApp यूजर्स की सुविधा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से और भी बेहतर स्टेटस अपडेट एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए लिमिट्स को हटा रहा है। Android के लिए लेटेस्ट WhatsApp बीटा 2.25.12.9 अपडेट के रिलीज के बाद अब WhatsApp पर 90 सेकंड तक के वीडियो स्टेटस अपडेट शेयर करने की सुविधा मिल रही है।