रास्ते में कालेज की छात्रा से करता था अशलील हरकत, छात्रा ने उठाया ये कदम

0
343
used to do indecent act with student

आज समाज डिजिटल,जींद:

बाल भवन रोड पर छात्रा के साथ अशलील हरकत करने पर महिला थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ छेडछाड समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जुलाना थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहर के संस्था के कॉलेज में पढती है। गत 21 मई को सुबह जब वह कॉलेज की तरफ जा रही थी तो बाल भवन रोड पर गांव बूराडेहर निवासी सन्नी ने उसे रोककर उसके साथ अशलील हरकत की। जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर सन्नी के खिलाफ छेडछाड समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

ये भी पढ़ें : पहला वीरवार रहा सबसे होट, लू के थपेड़े चलते रहे दिन भर

ये भी पढ़ें : प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित 38 व अवैध शराब सहित 133 आरोपी किए गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : हकेवि में रंग व रेखाओं का हुआ मिलन

Connect With Us: Twitter Facebook