Punjab CM News : अपने भविष्य के लिए करें वोट का प्रयोग : सीएम

0
143
Punjab CM News : अपने भविष्य के लिए करें वोट का प्रयोग : सीएम
Punjab CM News : अपने भविष्य के लिए करें वोट का प्रयोग : सीएम

कहा, 21 दिसंबर को योग्य लोगों को ही चुने जनता

Punjab CM News (आज समाज), जालंधर। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान न लोंगो से अपील की है कि हमेशा अपने नीजि स्वार्थ से ऊपर उठकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि आपका वोट यदि सही आदमी को जाएगा तो आने वाले पांच साल तक आपके क्षेत्र का सही से विकास होगा। जोकि आपके बच्चों के भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद होगा। वे जालंधर में नगर निगम चुनाव के लिए आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते समय लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ा रोड शो किया और लोगों से आप उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पिछले ढाई साल में अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों का जिक्र किया और कहा कि हमने बिना कोई रिश्वत और सिफारिश के पूरी तरह योग्यता के आधार पर 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी। हमने भ्रष्टाचार कम किया और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की।

शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार ने मिसाली कार्य किए

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार अद्भूत काम कर रही है। पिछले ढ़ाई सालों के दौरान हमने पंजाब में जगह जगह मोहल्ला क्लीनिक खोले और सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया। वहीं सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। स्कूलों में हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है और इंफ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर बनाया जा रहा है। आज पंजाब के 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है। किसानों को भी बिना कट लगाए दिन में ही खेती के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है। हमने गोइंदवाल साहिब थर्मल पावर प्लांट खरीदा वहीं खेतों में नहरी पानी पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इतना काम इसलिए संभव हो सका क्योंकि हमारी नीयत साफ है। पिछली सरकारों में बैठे लोग भ्रष्ट थे इसलिए काम सफल नहीं हो पाता था।

पंजाब में फैले माफिया सिस्टम को खत्म किया

उन्होंने कहा कि कि हमारी सरकार ने वर्षों से पंजाब में फैले माफिया सिस्टम को खत्म किया है। अकाली भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम रेतों – खदानों, बसों और ढाबों में हिस्सा नहीं लेते, हम पंजाब के साढ़े तीन करोड़ लोगों के सुख-दुख में हिस्सा लेते हैं। सीएम मान ने जालंधर के लोगों से 21 दिसंबर को जाति-धर्म से उपर उठकर वोट करने की अपील की और कहा कि इस बार अपने और अपने बच्चों के भविष्य और अपने शहर के विकास के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि झाड़ू सिर्फ वोटिंग मशीन का एक बटन नहीं है, बल्कि यह आम लोगों की उम्मीद और उनके बच्चों के बेहतर भविष्य का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : मांगे न मानी तो 30 को पंजाब बंद करेंगे किसान

ये भी पढ़ें : Amritsar Breaking News : अमृतसर शहर को विश्व स्तरीय बनाएंगे : सीएम