अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

0
377
use-your-vote-courageously

नीरज कौशिक,महेंद्रगढ़ :

नगरपरिषद / नगरपालिका चुनाव 2022 के मद्देनजर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से महेंद्रगढ़ के सभी मतदान केंद्रों एवं रूटचार्ट का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों की जांच कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। जिसमें पानी, बिजली, मतदान कर्मियों के सुविधा एवं सुरक्षाकर्मियों के रहने की व्यवस्था आदि शामिल है। इसके अलावा रूट चार्ट, बूथ का कम्युनिकेशन प्लान एवं सभी बूथों में मूलभूत सुविधाएं समेत अन्य महत्वपूर्ण चीजों का निरीक्षण किया गया।

निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात की, उनको बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव में गड़बड़ियों से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध सूचना मिलती है तो जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करने को कहा गया। एएसपी ने लोगों को शांतिपूर्ण एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सभी बूथों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान थाना शहर महेंद्रगढ़ प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड

ये भी पढ़ें : करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हुई हत्या

ये भी पढ़ें : बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहनों पर 1 जुलाई से होगी कार्रवाई : सुभाष चंद

Connect With Us: Twitter Facebook