आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Use Yellow Mustard For Progress : वास्तु व ज्योतिषशास्त्र अनुसार, पीली सरसों के दानों से कुछ उपाय करने से जीवन की समस्याएं दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलते हैं। घर में अन्न व धन संबंधी बरकत और जीवन सुख-समृद्धि का वास हो, हर कोई चाहता है। कई बार मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाना, धन से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। ऐसे में आप पीली सरसों से जुड़े कुछ उपाय कर सकते हैं :-

Read Also : हनुमान जयंती 16 अप्रैल को Hanuman Jayanti On 16 April

Read Also : बेहतर नींद न आती तो आजमाएं वास्तु टिप्स If Don’t Sleep Better Then Try Vastu Tips

धन की कमी होगी दूर

गुरुवार के दिन गंगाजल से पीली सरसों को शुद्ध करें। फिर सरसों के कुछ दानों को कपूर के साथ पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें। इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती है।

बाल झड़ने की समस्या से पाए छुटकारा Get Rid Of Hair Fall Problem

नजरदोष : घर या परिवार के किसी सदस्य पर नजरदोष होने पर भी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है। इससे बचने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने घर के सभी कमरों में छिड़क दें। इससे घर पर लगी नजर दूर होगी और सुख-समृद्धि का वास होगा।

Read Also : घर पर बनाएँ नेचुरल फ्लोर क्लीनर Make Natural Floor Cleaner At Home

पैसों की किल्लत होगी दूर Use Yellow Mustard For Progress

पीली सरसों के कुछ दाने और 1 कपूर को चांदी या स्टील की कटोरी में जला लें। मान्यता है कि धन की देवी लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती है। ऐसे में पैसों की किल्लत दूर होती है।

सकारात्मक ऊर्जा के लिए Use Yellow Mustard For Progress

मान्यता है कि सबसे पहले घर के पूजा स्थल में छिड़काएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है। इसके साथ ही घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है।

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत Use Yellow Mustard For Progress

पीली सरसों के दानों को घर के मुखिया के सिर से वारे। फिर उसे घर से बाहर कही दूर फेंक दें। मान्यता है कि इससे कारोबार व नौकरी से जुड़ी समस्याएं दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

Read Also : खुद बनायें मनपसंद वेजिटेरियन चीला Make Favorite Vegetarian Cheela

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

 Connect With Us: Twitter Facebook