आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
जब कभी टेलकम पाउडर पुराना हो जाता है तो हम इसे फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल अपने ब्यूटी रूटीन में कई अन्य तरीकों से कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरह कर सकते हैं टेलकम पाउडर का इस्तेमाल ब्यूटी रूटीन में।
अगर आपकी पलकें हैं पतली
अगर आपकी पलकें पतली हैं तो आप टेलकम पाउडर के इस्तेमाल से अपनी पलकों को घनी बना सकती हैं। इसके लिए मस्कारा ब्रश में टेलकम पाउडर लें और पलकों पर लगाएं। ध्यान रखें कि पाउडर आपको बिल्कुल लाइट लगाना है। फिर इसके ऊपर मस्कारा लगाएं। इससे आपकी पलकें मोटी और घनी लगेंगी।
काजल फैलने की समस्या
कई लड़कियों को काजल लगना पसंद होता है लेकिन कुछ काजल थोड़ी ही देर बाद फैलने लगते हैं। अगर आप भी समस्या से निपटना चाहती हैं तो काजल लगाने के बाद किसी स्टिक या ईयरबड से टेलकम पाउडर लगाएं। इससे काजल फैलेगा नहीं और आँखें भी बड़ी लगेंगी।
ऑयली स्किन से हैं परेशान
ऑयली स्किन वाली लड़कियाँ अक्सर इस बात से परेशान रहती हैं कि उनका मेकअप ज्यादा देर तक टिका नहीं रहता है। ऐसे में आप टेलकम पाउडर की मदद से अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं, इसके लिए फेस पाउडर के साथ टेलकम पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे पर मौजूद ऑयल अब्सॉर्ब हो जाएगा और मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
अगर पसीने के कारण बाल चिपचिपे है तो
गर्मियों में पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं। इसके अलावा अगर आपके सिर की त्वचा ऑयली है तो स्कैल्प पर तेल जमा होने के कारण बाल चिपचिपे रहते हैं। ऐसे में अगर आपको कहीं बाहर जाना है और आप शैंपू नहीं कर पा रही हैं तो टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करें। इसके लिए स्कैल्प पर टेलकम पाउडर छिड़ककर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर कंघी कर लें।
ये भी पढ़ें : मनी प्लांट घर में रखते समय रखें सावधानियां
ये भी पढ़ें : अक्षय तृतीया: शुभ मुहूर्त और शुभ कार्य
ये भी पढ़ें : सात मोक्षदायी शहरों को कहते है सप्तपुरी
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ
Connect With Us : Twitter Facebook