पुराने मटके को ऐसे करें इस्तेमाल Use Old Pot Like This

अगर मटका छोटे साइज़ का है या चौड़े मुंह का है तो आप इसको पक्षियों के लिए पानी रखने के काम में भी ले सकते हैं. अपने घर की छत या बालकनी में इसमें पक्षियों के लिए पानी भरकर रखें.

0
1416
Use Old Pot Like This

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Use Old Pot Like This : पुराने मटके पर मनचाही पेंटिंग बनाकर आप इसको शो-पीस की तरह से घर में सजा सकते हैं। इसके साथ ही आप मटके पर कलर पेपर या क्ले से डिजाइन बनाकर इसको घर के किसी कॉर्नर में सजा सकते हैं. अगर मटके का साइज़ छोटा है तो आप इसमें छोटे-छोटे छेद कर इसके अंदर बल्ब फिक्स कर सकते हैं जो फेरी लाइट का लुक देकर आपके घर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेग। ये फ्लॉवर पॉट के साथ शो-पीस का काम भी करेगा. तो वहीं इसमें खूबसूरत फूलों के पौधे लगाकर इसको अपने गार्डन या टेरिस गार्डन में भी जगह दे सकते हैं।

Read Also : फिट और हेल्दी के लिए टिप्स Tips For Fit And Healthy

Use Old Pot Like This

Read Also : गंगा सप्तमी 8 मई को Ganga Saptami On 8th May

पक्षियों के लिए पानी रखें-

अगर मटका छोटे साइज़ का है या चौड़े मुंह का है तो आप इसको पक्षियों के लिए पानी रखने के काम में भी ले सकते हैं. अपने घर की छत या बालकनी में इसमें पक्षियों के लिए पानी भरकर रखें. इस तरह से आप पक्षियों की प्यास बुझाने में मदद कर सकेंगे. अगर मटका बड़े साइज का और गहरा है तो आप इसके ऊपरी हिस्से को थोड़ा सा तोड़कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read Also : जाने सुपारी के फायदे Know Benefits Of Betel Nut

कुकिंग भी कर सकते हैं

Read Also : जाने श्री दाऊजी मंदिर का इतिहास Know History Of Shri Dauji Temple

Read Also : दुखों का भंजन करते हैं श्रीदुखभंजन Shreedukhbhanjan Breaks Sorrows

Read Also : मंगलवार के दिन भूलकर भी न खरीदें यह चीज़ें Don’t Buy Things Even On Tuesday

मिट्टी के बर्तन में खाना पकाने और खाने का ट्रेंड इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोगों की मांग को देखते हुए बाजार में मिट्टी के बर्तनों की भरमार है. अगर आपके पास छोटे साइज़ का मटका है तो आप भी इसे कुकिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप खिचड़ी, बिरयानी और सब्जियों को कुक कर सकते हैं. इसमें पकाया हुआ खाना आपको बेहद लज़ीज़ लगेगा।

Read Also : 10 Largest Hanuman Statues भारत में यहां है 10 सबसे विशालकाय बजरंगबली की प्रतिमाएं

Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar 

Connect With Us: Twitter Facebook