Punjab Breaking News : पंजाब में नॉर्मल सलाइन के प्रयोग पर प्रतिबंध

0
76
Punjab Breaking News : पंजाब में नॉर्मल सलाइन के प्रयोग पर प्रतिबंध
Punjab Breaking News : पंजाब में नॉर्मल सलाइन के प्रयोग पर प्रतिबंध

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब के प्रमुख सचिव कुमार राहुल ने सिविल अस्पताल संगरूर का किया दौरा

नॉर्मल सलाइन लगाने के बाद कुछ मरीजों की तबीयत बिगड़ गई

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़/संगरूर : पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव कुमार राहुल ने बताया कि पंजाब के सभी अस्पतालों में इस बैच से संबंधित नॉर्मल सलाइन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज रहे हैं, जिसके नतीजे अगले दो-तीन दिन में आने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि नमूने अयोग्य पाए गए तो संबंधित आपूर्तिकर्ता/फर्म के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

संगरूर अस्पताल में पहुंचे स्वास्थ्य सचिव

कुमार राहुल ने सिविल अस्पताल संगरूर का दौरा किया और स्त्री रोग वार्ड में भर्ती महिला मरीजों के स्वास्थ्य की समीक्षा की। उन्होंने वार्ड में मौजूद मरीजों के परिजनों और डॉक्टरों से बात की और मीडिया को बताया कि उन्होंने वहां भर्ती 14 मरीजों से बात की है और वे सभी ठीक हैं। उन्होंने बताया कि नॉर्मल सलाइन लगाने के कारण तीन मरीजों को शुरूआत में कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आईं, लेकिन मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उनका अच्छा इलाज किया और किसी भी मरीज को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ी।

हर तरह की बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने को सरकार प्रतिबद्ध

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब के प्रमुख सचिव कुमार राहुल ने कहा कि पंजाब सरकार सिविल अस्पताल संगरूर में हर प्रकार की बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। इस अवसर पर उनके साथ एडीसी विकास हीरा, एसडीएम संगरूर चरणजोत सिंह वालिया, सिविल सर्जन डा. संजय कामरा, उप चिकित्सा आयुक्त डॉ. विकास धीर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की जीवंत मिसाल : मान

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मस्जिद पर पथराव, कईं घायल