आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Use Bags Made of Cloth And Jute: प्रतिष्ठा फाउंडेशन के प्लास्टिक कचरा ख़त्म करने सम्बंधित अभियान ‘भगाओ कचरा डॉन को’ बॉलीवुड स्टार अर्जन बाजवा की माता निमी बाजवा का सहयोग मिला। उन्होंने प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि प्लास्टिक सिन्थेटिक उत्पाद है, जो हज़ारों साल तक ज़हरीली गैस छोड़ते हुए साथ रहेगा। ये जो प्लास्टिक पालिथीन से बने थेले जो जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं इससे महासागर प्रदूषित हो गये हैं, जो जल प्रदूषण भूमि प्रदूषण व पूरे वातावरण को विषाक्त कर रहे हैं। Use Bags Made of Cloth And Jute

 

Use Bags Made of Cloth And Jute:

इस मुहीम को आगे बढ़ने का किया संकल्प

उन्होंने मुख्यतः गृहणियों से अपील करते हुए कहा कि कपड़े या जूट से बने बैग घर से लेकर ही समान लेने निकले। Use Bags Made of Cloth And Jute प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन के प्लास्टिक के पुनर्पयोग व नवीनीकरण के पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इस मुहिम को हर स्तर पर आगे ले जाने में सहयोग करने का वचन दिया। इस अवसर पर डॉ कुंजल, निमी बाजवा, त्रिप्ता गाबा, सुषमा बाजवा व सविता आदि उपस्थित रहे।
Connect With Us : Twitter Facebook