USA Khalistan News: खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका में भारतीय दूतावास को लगाई आग

0
345
USA Khalistan News
खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका में भारतीय दूतावास को लगाई आग

Aaj Samaj (आज समाज), USA Khalistan News, वाशिंगटन: खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका में अब भारतीय वाणिज्य दूतावास को आग लगा दी। वारदात सैन फ्रांसिस्को की है। अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने आज इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि खालिस्तानी समर्थक पंजाब में वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रही कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। गत मार्च में भी उसकी रिहाई की मांग को लेकर खालिस्तानियों ने सैन फ्रांसिस्को स्थिति इसी दूतावास को घेरा था। इससे पहले लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानियों ने प्रदर्शन के बाद तिरंगे का अपमान किया था।

एसएफजे प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है धमकी

सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारतीय दूतावासों को घेरने की धमकी है। उसने पिछले महीने 30 जून को कहा था कि आठ जुलाई से भारतीय दूतावासों का घेराव घेरेंगे। इस ऐलान के अगले ही दिन एक जुलाई की रात को सैन फ्रांसिस्को में खालीस्तानी समर्थकों ने ताजा वारदात को अंजाम दिया। मैथ्यू मिलर ने कहा कि दूतावास को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। एफडीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में दूतावास को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।

‘किल भारत’ के नाम से रैलियां निकालने की भी धमकी

पन्नू ने एक वीडियो रिलीज कर कहा था कि आठ जुलाई को कनाडा, अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और यूरोपियन देशों में 21-21 सिखों का जत्था भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेगा। उसने इन रैलियों को ‘किल भारत’ नाम दिया है। तिरंगे का अपमान करने की भी बात कही गई है। पन्नू की धमकी व सैन फ्रांसिस्को की ताजा वारदात के बाद भारतीय जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

वीडियो जारी कर आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला बताया

खालिस्तानी समर्थकों ने वारदात का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हिंसा से ही हिंसा पैदा होती है। समर्थकों ने इसे पिछले माह कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला बताया गया है। बता दें कि निज्जर को इसी जून में कनाडा के सरी में गुरु नानक गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग में दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद से पन्नू भी अंडरग्राउंड है। जांच एजेंसियां उसकी लोकेशन को ढूंढने में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook